बुलंदशहर, मई 3 -- नगर क्षेत्र स्थित बीसा कालोनी में विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक दंपति से मारपीट की। महिला की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया गया। नगर पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला बीसा कालोनी निवासी पीड़ित वकील अहमद पुत्र दलमीर ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने बीसा कालोनी में एक मकान खरीदा था, जिसका बैनामा 19 दिसंबर 2024 को मुकीम पुत्र छुट्टन खां ने उसके नाम उप निबंधक के यहां दर्ज कराया था। इस दौरान यह तय हुआ था कि बैनामे की दिनांक से चार माह तक मुकीम एवं उसका परिवार उक्त मकान में रहेंगे तथा उसके बाद मकान खाली कर मीटर उतरावाकर देंगे। 15 अप्रैल को मुकीम एवं उसके परिवार ने मकान खाली कर दिया, किंतु मीटर नहीं ...