बस्ती, दिसम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा क्षेत्र में के कूड़ा निस्तारण के लिए सरकारी धन से बनाया गया कूड़ा निस्तारण केंद्र भाटपार विवाद के चलते तालाबंदी का शिकार होकर रह गया है जिससे नगर पंचायत के कई वॉर्डों से निकल रहे कूड़े-कचरे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। राम जानकी मार्ग, धनघटा-नाथनगर मार्ग, कटार-हैंसर मार्ग पर सड़क के किनारे आबादी के करीब कचरे का अंबार लगा हुआ है। तमाम संसाधन उपलब्ध होने के बाद भी कचरा निस्तारण में बाधा उत्पन्न हो रही है जिसको लेकर नगर पंचायत क्षेत्र के नगरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा के कई वार्डों के कूड़े -कचरे के निस्तारण के लिए भाटपार वार्ड मे लाखों रुपए की लागत कूड़ा घर का निर्माण पिछले वर्ष कराया गया था। जमीन के विवाद के च...