धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता इनमोसा एवं सीएमओएआई को बीसीसीएल सुरक्षा समिति में जगह दिए जाने का ट्रेड यूनियनों की ओर से विरोध को देखते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने 17 फरवरी को होने वाली सुरक्षा समिति की द्विपक्षीय बैठक को स्थगित कर दिया है। जारी पत्र में विवाद का जिक्र नहीं है। वैसे अंदरखाने सूचना है कि यूनियनों के विरोध को देखते हुए बैठक स्थगित किया गया है। बीसीसीएल प्रबंधन ने इनमोसा और सीएमओएआई को यूनिट से लेकर कंपनी स्तरीय सुरक्षा समितियों में प्रतिनिधित्व देने का निर्णय लिया है। इससे संबंधित आदेश भी जारी किया गया है। यूनियनों के प्रतिनिधियों ने मामले को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन को पत्र देकर सीएमओएआई एवं इनमोसा को सुरक्षा समिति में शामिल किए जाने का विरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...