अलीगढ़, जुलाई 5 -- अतरौली, संवाददाता। गांव खेड़ा स्थित कब्रिस्तान व दरगाह पीरशाह में भक्तों द्वारा चढ़ावे में आने वाली रकम व सामान की देख रेख प्रशासन कर रहा है। तहसीलदार व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी के संयुक्त खाते में चढ़ावे में आने वाली रकम जमा हो रही है। चढ़ावे के रूप में अब तक करीब 44 लाख रुपये की रकम आ चुकी है। जात के लिए एक सप्ताह का समय अभी शेष है। चढ़ावे से लेकर पाई पाई बैंक खाते तक पहुंचाने के लिए सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। गांव खेड़ा में गोधा रोड पर कब्रिस्तान व दरगाह पीरशाह है। आषाढ़ के महीने के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को जात होती है। दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते है। जमीन व चढ़ावे की रकम को लेकर दो पक्षों में आरोप प्रत्यारोपों के चलते विवाद की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिल...