लातेहार, अक्टूबर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । ग्राम केचकी के त्रिवेणी चौक स्थित बोरिंग स्थल के पास पंचायत स्तर से सोलर जलमीनार लगाया जाना था। इसके लिए संवेदक अजीत कुमार द्वारा स्ट्रक्चर भी खड़ा कर दिया गया है। पर उस टोले के संजय सिंह समेत अन्य ग्रामीणों के विरोध के कारण बोरिंग स्थल के पास जलमीनार नहीं लगाया जा सका। इसबारे में विरोधी पक्ष बोरिंग स्थल से हटकर त्रिवेणी चौक में जलमीनार लगाने की मांग पर अड़े हैं। जबकि टोले के चितवरण सिंह,संतोष सिंह, गुड्डू सिंह समेत अधिकांश ग्रामीणों का कहना है कि बोरिंग स्थल पर जलमीनार के लगाए जाने से सबके लिए काफी सहूलियत होगी। वहीं मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने दोनों पक्षों के बीच चल रहे विवाद को बहुत जल्द सुलझा दिए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...