बरेली, जुलाई 8 -- आंवला। थानाक्षेत्र के गांव दरावनगर में वर्ष 2023 में हुए विवाद में वांछित चल रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वर्ष 2023 में एसआई बिहारी लाल ने 10 नामजद तथा एक अज्ञात में मुकद्मा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि 16 नवम्बर को दोपहर में दरावनगर में शिव मन्दिर के पीछे मजार के पास खेतों मे दो सम्प्रदाय के लोग आपस मे लाठी डन्डा लेकर झगड़ा कर रहे थे और आपस में पत्थराव कर रहे थे। वह फायरिंग करने लगे, पुलिस बल के समझाने नही मानें और उन पर भी फायरिंग की थी। इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। इनमें से आरोपी पवन फरार चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे बंदी बना लिया और जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...