जामनगर, सितम्बर 16 -- रिलायंस फाउंडेशन की पशु बचाव और पुनर्वास पहल (वंतारा) कई संकटों का सामना कर रही थी। फिलहाल उसे राहत मिलती दिख रही है। रिलायंस के जामनगर रिफाइनरी परिसर में करीब 3 हजार एकड़ में फैले 'वंतारा' को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई है। अदालत ने पाया कि यहां कानून का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। अदालत ने जोर देकर कहा कि वह गुजरात के जामनगर स्थित इस बचाव पार्क के बारे में बदनाम करने वाली खबरों की परमीशन नहीं देगा।वंतारा प्रोजेक्ट पर लगे थे कई आरोप वंतारा प्रोजेक्ट पर कई आरोप लगे थे। पहला, वित्तीय अनियमितताओं होना। दूसरा, पशुओं की तस्करी के आरोप, पशुओं को अवैध तरीके से खरीदना। तीसरा, पशुओं के साथ गलत व्यवहार करना। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SIT की "विस्तृत जाँच" में कानून का कोई उल्लंघन नहीं पाया गया है। रिलायंस के स...