नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- सुप्रीम कोर्ट के वकील आशीर्वाद कुमार यादव ने 'द ताज स्टोरी' फिल्म के अभिनेता परेश रावल, निर्देशक तुषार अमरीश गोयल और निर्माता सी.ए. सुरेश झा को कानूनी नोटिस भेजा है। यह नोटिस अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह की ओर से जारी किया गया है, जिन्होंने फिल्म 'द ताज स्टोरी' पर अपने मौलिक साहित्यिक और शोध कार्य के अनधिकृत उपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। 4 नवंबर को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि फिल्म 'द ताज स्टोरी' ने रुद्र विक्रम सिंह की 2023 में प्रकाशित पुस्तक '22 रूम्स ऑफ ताजमहल' से बिना अनुमति कई हिस्सों को अपनाया है। यह फिल्म स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी है। कई सालों के शोध का दावा नोटिस के अनुसार, रुद्र विक्रम सिंह की पुस्तक फरवरी 2023 में प्रकाशित हुई थी और यह ताजमहल के 22 बंद कमरों से जुड़ी ऐतिह...