अमरोहा, सितम्बर 9 -- अमरोहा, संवाददाता। विवादों में घिरे दरोगा सतेंद्र नागर को एसपी ने कोट पुलिस चौकी से हटा दिया है। उन्हें अब थाना सैदनगली भेजा गया है। हैंडलूम कारोबारी गुफरान की आत्महत्या से जुड़े केस में उनका नाम खूब उछला था। 24 अगस्त की शाम में आत्मघाती कदम उठाने से पहले बनाई गई वीडियो में गुफरान ने आरोपियों द्वारा खुद को कोट चौकी में प्रताड़ित करने के अलावा दरोगा सतेंद्र नागर के सामने गोली मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया था। गुस्साए परिजनों ने मामले में दी गई तहरीर में आरोपियों में दरोगा सतेंद्र नागर का भी नाम भी शामिल किया था लेकिन जिम्मेदार पुलिस अफसरों ने उन पर दबाव बनाते हुए दूसरी तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, गुफरान के परिजनों ने मुलाकात के दौरान एसपी अमित कुमार आनंद व एएसपी अखिलेश भदौरिया से दरोगा सतेंद्र नागर क...