रामपुर, अक्टूबर 6 -- विवादों में घिरे इंस्पेक्टर टांडा प्रदीप कुमार पर आखिरकार गाज गिर गई। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने उन्हें लाइन हाजिर करते हुए पटवाई के एसओ संदीप मिश्रा को टांडा की कमान सौंपी है। एसपी ने कुछ और थानाध्यक्ष भी बदले हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों मांस की एक गाड़ी छोड़ने का टांडा एसओ पर आरोप लगा था, जिसके बाद सीओ बिलासपुर ने जांच की थी। सीओ ने तो क्लीन चिट दे दी थी मगर, एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा ने भी इस प्रकरण में जांच बैठा दी थी, जिसमें बरेली की एसपी साउथ ने यहां आकर जांच की थी। अब एसपी ने एसओ टांडा प्रदीप कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर संदीप मिश्रा को भेजा गया है, संदीप मिश्रा अभी तक पटवाई के एसओ हुआ करते थे। इसके अलावा निरीक्षक संजय कुमार को थाना खजुरिया से प्रभारी निरीक्षक थाना शाहबाद बनाया है। शा...