नई दिल्ली, फरवरी 14 -- Ranveer Allahbadia Controversy: मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में आपत्तिजनक टिप्पणी कर विवादों में घिरे हुए हैं। भारी विरोध प्रदर्शनों के इस बीच रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में कई एफआईआर दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ असम और मुंबई में मामला दर्ज किया है। इस बीच रणवीर इलाहाबादिया का बयान लेने उनके घर पहुंची मुंबई पुलिस को उनके घर पर ताला लटका मिला है। पुलिस ने बताया है कि रणवीर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ था और उनके वकील से भी संपर्क नहीं हो पाया। मामले पर बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "मुंबई और असम पुलिस की टीमें आज सुबह इलाहाबादिया के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर गई थी लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। इसके बाद दोनों टीमें खार पुलिस स...