बदायूं, अप्रैल 30 -- कुंवरगांव, संवाददाता। कुंवरगांव क्षेत्र के गांव कल्लिया काजमपुर में मंगलवार को सरकारी राशन की दुकान का प्रस्ताव कराया गया। एडीओ पंचायत और पूर्ति निरीक्षक राशन दुकान का प्रस्ताव करने पहुंचे थे। इस दौरान आवेदन के बाद तमाम विवाद व आरोप-प्रत्यारोप लगे। जिसके बाद गांव के अनीकेत शर्मा के नाम दुकान का प्रस्ताव पारित किया गया। दूसरे पक्ष ने इसकी डीएम से शिकायत की है। मंगलवार को डीएम के निर्देश पर लंबे समय से निलंबित चल रही सरकारी राशन की दुकान का एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह के द्वारा ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत घर पर ग्रामीणों की खुली बैठक हुई। जिसमें गांव के अनीकेत व सुम्मेर सिंह ने राशन दुकान के विक्रेता पद पर नामांकन कराया। जिसमें सुम्मेर सिंह के कागजात अधूरे पाए गए। इसके बाद सर्व सम्मिति से राशन की दुकान का प्रस्ता...