बागपत, जनवरी 29 -- विवादों के बीच आखिर डीपीओ मौहम्मद मुशफेकीन की ज्वाइनिंग की उम्मीदों को मंगलवार को विराम लग गया है। डीएम ने डीपीओ को लखनऊ ज्वाइनिंग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि विवादित फर्म एसकेटी की फाइल पर उच्च अधिकारियों को गुमराह कर हस्ताक्षर कराने और महिला कर्मचारी द्वारा अभद्रता, उत्पीड़न और विशेष वर्ग का फेवर कराए जाने के गंभीर आरोपों में फंसे डीपीओ मौहम्मद मुशफेकीन लगभग दो माह से छुट्टी पर चल रहे थे। जैसे ही डीएम जेपी सिंह का ट्रांसफर हुआ तो डीपीओ मौहम्मद मुशफेकीन ने 24 जनवरी को ज्वाइनिंग के लिए फाइल डीएम को लगा दी थी। इसके बाद डीएम ने डीपीओ को सीडीओ से फाइल पास कराने के निर्देश दिए। जिसके बाद सीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने डीपीओ की फाइल को डीएम के पास सोमवार को प्रेषित कर दी। जिसमें पाया की डीपीओ द्वारा ली गई लगभग दो मा...