मंडी, जुलाई 5 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी में भारी बारिश के बाद बाढ़ की तबाही से जूझ रहे लोगों के बीच बीजेपी सांसद कंगना रनौत आज पहुंचेंगी। उनके अपने संसदीय क्षेत्र न पहुंचने को लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस नेताओं ने कंगना पर निशाना साधा। उनकी अपनी पार्टी के नेता जयराम ठाकुर के बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया। वहीं अब कंगना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने का फैसला किया है। कंगना ने सोशल मीडिया पर कहा कि वे हिमाचल प्रदेश के लिए हर स्थिति में खड़ी हैं। कांग्रेस नेताओं ने कंगना पर निशाना साधते हुए उनकी सक्रियता पर सवाल उठाए थे। लेकिन बीजेपी सांसद ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा,'मैं हिमाचल प्रदेश जा रही हूं और जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी। निश्चिंत रहें, मैं हर परिस्थिति में हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी हूं।'किस बात पर विवाद? बाढ...