बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। मीट-मछली और फल, सब्जी, ठेला-खोमचा वालों से लेकर दुकानदारों तक इंस्पेक्टर बनकर वसूली करने वाले का खेल उजागर हो चुका है। वह खाद्य सुरक्षा विभाग का इंस्पेक्टर तो नहीं लेकिन बाबू निकला है। जिसको लेकर मामला तूल पकड़ रहा है और मामले में डीएम-एडीएम तक पहुंच गया है। डीएम ने नाराजगी जताई तो एडीएम ने जांच करने को कहा है। बाबू की गतिविधियों की जांच दुकानदारों से लेकर कार्यालय के सीसीटीवी कैमरों तक की जायेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर बाबू पर शिकंजा कसा जायेगा। शुक्रवार को भी खाद्य सुरक्षा विभाग का चर्चित बाबू लगातार दूसरे दिन कार्यालय से गायब रहा। खाद्य सुरक्षा विभाग के उपस्थित रजिस्ट्रर में दो दिन से हाजरी नहीं लगी है और कोई प्रार्थना पत्र रजिस्टर में नहीं है, विभागीय अधिकारी भी अवकाश पर हैं। मानव संविदा पोर्टल से अवकाश ...