बिजनौर, सितम्बर 15 -- शुरु से विवादों के घेरे में रही नगरपालिका परिषद बिजनौर की ओर से आयोजित जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी में अब नया विवाद खड़ा हो गया है। अब पार्किंग ठेकदार ने 8.40 लाख रुपए जमा कर चुके होने के बावजूद प्रदर्शनी ठेकेदार के प्रतिनिधि पर दबंगई के बल पर पार्किंग शुल्क स्वयं वसूलना शुरु करने का आरोप लगाया है। पूर्व में झूला ठेकेदार भी इसी तरह का आरोप लगा चुके हैं। मुजफ्फरनगर निवासी पार्किंग ठेकेदार मोहम्मद इस्लाम व उनके पुत्र आस मोहम्मद उर्फ आशू ने रविवार को मीडिया से अपनी पीड़ा बयान करते हुए बताया, कि उनका साढ़े दस लाख रुपये में प्रदर्शनी के अंदर व बाहर की पार्किंग का ठेका तय हुआ था। जज आवास वाली रोड पर पार्किंग होने पर 50 हजार रुपये अतिरिक्त देने की बात हुई थी। जज आवास वाले रोड पर तो पार्किंग चली ही नहीं, बाहर क...