मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के विवादित 32 केंद्रों पर शिक्षण सेवियों की बहाली के लिए नए सिरे से मेधा सूची बनाई गई है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में टोला सेवक और तालीमी शिक्षण सेवियों के 32 पद विवाद के कारण रिक्त थे। इन पदों के लिए पहले के आए 600 से अधिक आवेदनों पर ही दोबारा मेधा सूची बनाई गई है। हालांकि, विभाग के निर्देश के बाद भी अबतक 32 में से 20 केंद्रों ने ही मेधा सूची सौंपी है। गुरुवार को समीक्षा में इन मेधा सूची को एनआईसी की वेबसाइट पर डालकर आपत्ति लेने का निर्देश दिया गया ताकि मेधा सूची को लेकर फिर किसी तरह का विवाद नहीं हो। इन स्कूलों के लिए होनी है बहाली कुढ़नी के पांच स्कूल रा.उ.म.वि. मोहम्मदपुर मोबारक उर्दू, रा.प्रा.वि. गिद्धा उर्दू, बु.वि. केरमाडीह, म.वि. छाजन हरिशंकर और म.वि. तुर्की इसमें शामिल हैं...