पूर्णिया, जून 11 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक के पीछे स्थित एक परिवार के रास्ते के विवाद का स्थलीय निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम कुमार एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान सीओ शिवानी सुरभी मौजूद थी। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी विवादित जगह को देखकर वस्तुस्थित से अवगत हुए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका निर्देश दिया गया। शांति व्यवस्था कायम रहे। विवाद उत्पन्न होने पर विधिसम्मत कर्रवाई की जाएगी। वही सीओ और थानाध्यक्ष से रिपोर्ट की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...