बरेली, जुलाई 6 -- फोटो कैप्शन: फोटो-4 दुवावट गांव में तैनात पुलिस फोर्स। हाफिजगंज। दुआबट गांव में विवादित स्थल से ताजिया निकालने को लेकर लोग अड़ गए। थाना प्रभारी और एसडीएम ने लोगों को समझा कर वापस कर दिया। हाफिजगंज के दुवावट गांव में बीते डेढ़ वर्षो से ब्रह्मदेव स्थल के पास की भूमि को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने रहते हैं। दोनों समुदाय के लोग ब्रह्मदेव के पास से पुराने रास्ते पर निकलने की बात पर अड़े रहते हैं । प्रशासन ब्रह्मदेव के पास पक्के रास्ते से निकलने की बात कहता हैं। लेकिन एक पक्ष ब्रह्मदेव के पास की जगह पर पुराना रास्ता होने की बात कहकर इस रास्ते से निकलने की बात करते हैं। पिछले वर्ष प्रशासन ने रोक दिया था। तब लोगों ने मोहर्रम पर ताजिया नहीं उठाए थे। इस बार पुलिस प्रशासन के समझाया कि विवादित रास्ता छोड़कर सभी निर्धारित...