उरई, दिसम्बर 17 -- कालपी। हिन्दू संगठन की शिकायत के बाद मंगलवार को तहसीलदार ने टरननगंज स्थित विवादित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जांच न होने तक निर्माण कार्य बन्द करने के निर्देश दिए। टरननगंज बाजार में कालपी कॉलेज कालपी के परिसर के पास व्यवसायिक भवन का निर्माण चल रहा है। जिसका हिन्दू संगठन के लोगों ने यह कहकर विरोध शुरू कर दिया है कि निर्माण से कॉलेज परिसर स्थित शिव मन्दिर का आवागमन बन्द हो जाएगा। हालांकि यह बवाल विगत कई दिनों से जारी था लेकिन अब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता नीलाभ शुक्ला तथा दीपक शर्मा ने मामले की शिकायत शासन से कर उक्त भूमि को सरकारी बताकर जांच कराए जाने की मांग की थी है और इसी के चलते मंगलवार को तहसीलदार अभिनव तिवारी ने प्रशासनिक अमले के साथ निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि जांच पूरी होने तक काम बन्द रहेगा। इस ...