हरिद्वार, सितम्बर 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी सिटी पंकज गैरोला से मिलकर र विवादित संपत्तियों और नशे के बढ़ते कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़े अपराधियों को खत्म कर अपराध पर लगाम लगा दी, लेकिन हरिद्वार में बाहरी जनता को डरा-धमकाकर उनके हित साधने में लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रवृत्ति देवभूमि की छवि को खराब कर रही है और इसे रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्मैक का नशा और विवादित संपत्तियों का चलन तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि अगर इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो सुराज सेवा दल प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान हिमांशु, अरविंद, अजय मौर्या, आतीष मिश्रा, इंतजार, जावेद, उस्मान, जमाल, नफीस, रईस आदि...