मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- औराई। राजखड गांव में वर्षों से विवादित श्मशान घाट जाने वाली सड़क का मामला सुलझा लिया गया। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी अमीन ने भू धारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में मापी की। सीओ ने लोगों से आग्रह किया कि भूमि विवाद के लिए मारपीट या कोर्ट कचहरी जाने की जरूरत नहीं है। शनिवार को जनता दरबार में आएं। इस मौके पर थानेदार राजा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...