बुलंदशहर, जनवरी 10 -- गांव मलकपुर स्थित विवादित शिवालय परिसर में भंडारे के आयोजन को लेकर दूसरे समुदाय की आपत्ति पर पुलिस ने भंडारा करने से रोक दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मलकपुर के ढाका स्थित शिवालय तथा नौगजा पीर का विवाद वर्ष 2004 से उच्च न्यायालय में लंबित है। प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। निकटवर्ती गांव नंगला ढोला निवासी दानवीर पुत्र हरवीर को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी। उसने पुत्र होने पर ढाका स्थित शिवालय में भंडारा करने की कामना की थी, पुत्र रत्न होने पर शनिवार को परिजनों के साथ ढाका स्थित शिवालय में भंडारे का काम शुरू किया। तभी मुस्लिम पक्ष के कई लोगों ने स्थान को विवादित तथा अदालत में विचाराधीन बताते हुए मलकपुर पुलिस चौकी पर शिकायत कर तत्काल भंडारे को रोकने की मांग ...