अमरोहा, अक्टूबर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। आले अहमद गर्ल्स इंटर कॉलेज से जुड़ी आजाद रोड स्थित विवादित वक्फ संपत्ति पर जारी अवैध निर्माण सवालों के बीच घिर गया है। डीएम ने पूरे मामले की जांच बैठा दी है। इसके बाद डिप्टी कलक्टर ने शिकायतकर्ता व मुतवल्ली को नोटिस जारी करते हुए दस्तावेजों के साथ तलब किया है। वक्फ संपत्ति को कॉलेज का मैदान होने का दावा करते हुए बीते दिनों इस संबंध में शिकायत डीएम स्तर पर की गई थी। शिकायतकर्ता का दावा था कि वक्फ संपत्ति कॉलेज का मैदान है। मान्यता संबंधी फाइल व सरकारी वित्तीय सहायता में वक्फ संपत्ति के मूल्यांकन प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया गया है। गौरतलब है कि शहर के मोहल्ला सट्टी निवासी हुसैन नजर ने बीते दिनों इस संबंध में डीएम निधि गुप्ता से शिकायत की थी। उन्हें बताया था कि शहर के मोहल्ला गुजरी स्थित आले अहमद गर्...