फिरोजाबाद, जुलाई 21 -- टूंडला में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। सोमवार को डीएम ने तहसील सभागार में पुलिस, राजस्व और ग्राम सचिवों के साथ बैठक की। जिसमें विवादित मुद्दों पर विचार किया और उनके समाधान के लिए राजस्व, पुलिस, ग्राम सचिव को सचेत रहने के लिए कहा ताकि वे अन्य समस्याएं उत्पन्न होने से पहले समाधान ढूंढे और छोटी समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके। जिससे समस्याएं बड़ा रूप नहीं ले सकें। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि ने वाले समय में पंचायत चुनाव होने है। ऐसी स्थिति में छोटी समस्याएं बड़ा रूप धारण कर सकती हैं। जिसके लिए अभी से सचेत होने की आवश्यकता है। अक्सर देखा जाता है कि इस क्षेत्र में जाति और धर्म संबंधी विवाद सबसे अधिक होते हैं। इसलिए इन विवादों को प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान लें और उनका त्वरित समाधान करें। सभ...