सहारनपुर, नवम्बर 8 -- विवादित भूमि से लाखों रुपए के पेड़ काटने पर पीड़ित ने न्यायलय का दरवाजा खटखटाया है। न्यायालय ने आरोपी पक्ष के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी किए है। गांव दल्हेड़ी निवासी बीरपाल सिंह का कृषि भूमि खसरा नंबर 540 को लेकर बडगांव निवासी श्यामधन के साथ विवाद चल रहा। जो न्यायलय में विचाराधीन है। आरोप है कि मामला न्यायलय में होने बावजूद दूसरे पक्ष नें भूमि पर खडे लाखों रुपए के पोपुलर के पेड काट कर बेच दिए। जबकि बीरपाल सिंह ने पहले ही पेड काटने की आशंका जताकर पुलिस से शिकायत की थी। पेड कटने पर पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने न्यायलय का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय ने पेड काटने के करीब पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 173(4) के तहत पुलिस को मामले की जांच कर आख्या देने के आद...