हल्द्वानी, अगस्त 2 -- नैनीताल। शहर के समीपवर्ती सौड़ क्षेत्र में सात वर्ष पूर्व की गई भूमि खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। हल्द्वानी के नवाबी रोड निवासी निर्मल जोशी ने भूमि स्वामी और बिचौलिए पर साढ़े 13 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित के अनुसार, वर्ष 2018 में सौड़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने नौ नाली भूमि दिलवाई थी, जिसके एवज में उन्होंने 13.5 लाख रुपये भूमि स्वामी और दलाल को दिए थे। उसी वर्ष उनके नाम पर भूमि की रजिस्ट्री भी कर दी थी। हालांकि, रजिस्ट्री के बाद भी भूमि का दाखिल-खारिज नहीं हो पाया। उन्होंने जांच की तो पता चला कि उक्त भूमि पर कई अन्य लोगों ने आपत्ति जताई है और भूमि वास्तव में बेचने वाले के नाम पर है ही नहीं। जब पीड़ित ने इस संबंध में भू-स्वामी और बिचौलिए से बात की तो उन्हें रकम वापस करने का आश्...