मिर्जापुर, मई 13 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरबटा गांव के सदलूपुर मजरा में सोमवार की सुबह विवादित जमीन पर मवेशी बाधने को लेकर मारपीट में तीन महिला सहित पांच लोग जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का उपचार कराया। पुलिस मारपीट का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। गांव निवासी रामछबीले बिंद तथा रामराज बिंद के बीच आबादी की जमीन में कब्जेदारी को लेकर तनातनी चल रही थी। सुबह लगभग छह बजे उसी जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक पक्ष की 56 वर्षीया सुगिया देवी, 34 वर्षीय राजू बिंद, 26 वर्षीया बबिता, 24 वर्षीया कंचन देवी, 29 वर्षीय रामछबीले लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष अभय सिंह मय हमराही सं...