फिरोजाबाद, अगस्त 31 -- शिकोहाबाद। शिकोहाबाद के भगवंत वाला बाग स्थित कब्रिस्तान के विवाद को देखते हुए एसडीएम के नेतृत्व में पीएसी के साथ कई थानों के फोर्स के साथ मेराज अली की जमीन पर मालिकाना हक दिलाया। तहसील प्रशासन ने अपनी देखरेख में कब्रिस्तान व मेराज अली की जमीन के बीच एक दीवार लगवाई। इसके साथ ही तहसील प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए हैं। जिसकी थाने में मोनिटरिंग की जा रही है। वहीं अचानक दीवाल भरभराकर गिरी जिसमें दबकर सात मजदूर घायल हो गए। भगवंत वाला बाग के पास विगत काफी दिनों से कब्रिस्तान व नॉन जेडी की जमीन को लेकर मेराज अली व दूसरे पक्ष के लोगों में विवाद चला आ रहा है। कब्रिस्तान व खाली जमीन के अलग अलग नम्बर है। जिसमें एक नम्बर में कब्रिस्तान है तो दूसरी जमीन मेराज अली के नाम पर दर्ज ह...