गंगापार, सितम्बर 9 -- सोरों/ प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राजस्व परिषद की ओर से यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किए जाने के बावजूद पक्षकारों द्वारा विवादित भूमि पर निर्माण की शिकायत की गई है। इससे तनाव की स्थिति बन गई है। पीड़ित पक्ष ने अब पुलिस आयुक्त प्रयागराज से हस्तक्षेप कर निर्माण रुकवाने की मांग की है। सरायममरेज के चौका निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उपरोक्त से संबंधित वाद विचाराधीन है, मौके पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है। आरोप है कि इसके बावजूद दूसरे पक्ष द्वारा जबरन निर्माण किया जा रहा है। इस बाबत शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने सरायममरेज और चौकी जंघई में भी प्रार्थना पत्र देकर निर्माण रोके जाने की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से अवैध निर्माण तत्काल रुकवाने और आदेश का मौके पर पालन सुनि...