बिजनौर, नवम्बर 24 -- शेरकोट। न्यायालय से स्थगन आदेश के बाबजूद विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करने से मना करने पर पिता पुत्रों ने मां बेटे के साथ न केवल गाली गलौच की, बल्कि लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। गांव शहजादपुर निवासी उमा देवी पत्नी रूपचंद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसका लगभग 200 गज का एक प्लाट है। जिस पर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। न्यायालय से किसी भी निर्माण कार्य करने पर स्थगन आदेश पारित है। आरोप है कि बाबजूद इसके दूसरे पक्ष के छत्रपाल, थम्मन व उनके पुत्रों टीपू व संजू ने उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब उसकी सास ने निर्माण का विरोध किया तो उन पर व उनके पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिता पुत्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्द...