रुडकी, जून 9 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में नोकझोंक हो गई। इस मामले में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव में एक भूखंड को लेकर दो पक्षों में विवाद बना है। भूमि पर एक पक्ष ने निर्माण कार्य शुरू किया। इस बात की जानकारी जब दूसरे पक्ष को लगी तो वह मौके पर पहुंच गया। इशरार व जाबिर के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। जिससे मौके पर जमकर हंगामा हो गया। हंगामा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। जिस पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया ले...