सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- कादीपुर। विवादित जमीन में टीन शेड लगाने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला तथा उसके पति को मार पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर गांव की सुनीता पत्नी शिवलाल का आरोप है कि बुधवार की शाम को आरोपियों ने लाठी डंडे से शिवलाल को मारा पीटा। जिससे उनका सिर फट गया। बीच बचाव करने पहुंची पत्नी सुनीता को भी मारा पीटा। जिससे उन्हें भी चोटे आई। सुनीता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जंगली, अरुण, संगीता, रागनी एवं चांदनी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...