मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- अदालत के आदेश के बाद भी दबंगों ने कमालपुरी रोड स्थित करोड़ों रुपए की विवादित भूमि पर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। शिकायती पत्र मिलने पर बुधवार को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया। थाना डिलारी के गांव ग्राम श्योदासपुर निवासी यासीन पुत्र इसराइल ने कोतवाली ठाकुरद्वारा में तहरीर देकर कहा कि उसकी गाटा संख्या 69, रकबा 1.64 एकड़ भूमि उसकी पैतृक संपत्ति है। इय भूमि का विवाद कोर्ट में विचाराधीन है कोर्ट ने 7 फरवरी 2024 को भूमि पर यथास्थिति बनाए रखने का आदेश पारित किया थे। यासीन का आरोप है कि इसके बावजूद 12 नवंबर 2025 को विपक्षीगणों ने जबरन मौके पर पहुंचकर खंभे लगाकर भूमि पर कब्जा करना शुरू कर दिया। पीड़ित ने इस संबंध में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्यायालय का आदेश दिखाते हुए कब्जा...