बिजनौर, नवम्बर 14 -- किरतपुर नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर स्थित सेंट पीटर्स स्कूल के सामने स्थिति भूमि को लेकर नया विवाद सामने आया है। लोगों ने आरोप लगाया है कि लगभग 0.7620 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कालोनी की प्लाटिंग और निर्माण कार्य किया जा रहा है, जबकि यह भूमि न्यायालय में विचाराधीन है। यह भूमि फरवरी 2016 में शमशुद्दीन नामक व्यक्ति द्वारा वसीयत पर अपने नाम दाखिल-खारिज कराई गई थी। हालांकि, तहसीलदार न्यायालय नजीबाबाद ने तीन फरवरी 2016 को उक्त दाखिल-खारिज आदेश को निरस्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया है। शहाबुद्दीन मकरानी का कहना है कि अब यह भूमि उनकी दादी नूरजहां पत्नी हाजी अली बख्श के नाम दर्ज हो चुकी है। इस पर खरीद-फरोख्त, बैनामा या प्लाटिंग पूरी तरह अवैध है। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर अवैध नि...