बुलंदशहर, मई 26 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव कांवरा में विवादित भूमि पर निर्माण कार्य रोकने पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट, हाथापाई और अभद्रता का मामला सामने आया है। मारपीट में एक सिपाही घायल हो गया। चौकी प्रभारी ने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कायस्थवाड़ा चौकी प्रभारी दल सिंह ने बताया कि वे सिपाही कांता प्रसाद व सिपाही ललित के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जब बिना वैध कागजातों और सक्षम अधिकारी की अनुमति के हो रहे निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमे सिपाही ललित घायल हो गया। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डाली और पुलिस टीम से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।चौकी प्रभारी दल सिंह की तहरीर पर आ...