घाटशिला, दिसम्बर 5 -- गालूडीह, संवाददाता। उल्दा क्लब भवन में विवादित श्मशान भूमि को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों की ओर से ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान छोटू सिंह ने की। इस सभा में सीओ को भी आमंत्रित किया गया था, पर वह नहीं आईं। इस बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि पूर्वजों द्वारा उक्त जमीन में श्मशान, पूजा सहित गौचर का उपयोग करते हुए आए हैं। वैसे जमीन का नेचुरल चेंज कर खरीद बिक्री सोचनीय है। इसकी जांच हो साथ ही राजस्व और अंचल बताएं कि इस भूमि की रजिस्ट्री कैसे हुई। उन्होंने कहा कि सामुदायिक जमीन को नेचुरल चेंज कर बेचना खरीदना पूरी तरह गलत है। इसे लेकर उच्च स्तर की जांच की मांग की गई, तब तक उस जमीन पर सीमांकन पर अभिलंब रोक लगाए जाने की मांग की गयी है। बताया गया कि वर्ष 1932 में यह जमीन अनावद जमीन थी तो कैस...