रामगढ़, अक्टूबर 30 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि दुलमी अंचल अंतर्गत इचातु मौजा के विवादित भूमि का गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के आदेशानुसार मापी होना था, दुलमी अंचल अधिकारी किशोरी यादव, अंचल निरीक्षक आनंद पांडेय व अंचल अमीन मुरेश चौधरी विवादित भूमि खाता संख्या 229, प्लॉट संख्या 1974, रकवा 0.63 एकड़ का मापी करने पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं होते होते गाली-गलौज के साथ मारपीट की नौबत आ गई और एक पक्ष जमीन मापी का विरोध करने लगा और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। ग्रामीणों का विरोध और विवाद बढ़ता देख मापी करने पहुंचे अधिकारी बैरंग ही कार्यालय लौट गए। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस जमीन पर मंडा पर्व और रास मेला लगते आ रहा है और इसी प्लॉट के बगल में शिवालय मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर स्थापित है और लगातार ...