बोकारो, जून 3 -- चास मु0 पुलिस ने थाना के पास हाईवे से सटे कालापत्थर पंचायत की विवादित भूखंड को लेकर ताजा विवाद में परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज किया है। पहले पक्ष की ओर से भाजपा नेता दांतु कसमार निवासी लक्ष्मण नायक के शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अशोक शर्मा, हीरालाल शर्मा, विशाल शर्मा, किंकर शर्मा, रमेश शर्मा, रोहन प्रमाणिक व विश्वजीत बनर्जी को आरोपी बनाया गया है। सूचक का कहना है कि वो रविवार शाम धनबाद जाने के क्रम में थाना के बगल में मामा के घर मिलकर धनबाद जाने के लिए हाईवे में खड़े कार की ओर जा रहे थे। इस बीच आरोपी रोककर गाली गलौज करते हुए ड्राइवर से मारपीट करने लगे। आरोपियों उनका कुर्ता फाड़कर 21 सौ 50 रुपया व गले से 35 ग्राम का सोने का चेन छीन लिया। कार के डेसबोर्ड में रखा 20 हजार तीन सौ रुपया भी ले लिया। इसके बाद गला दबाकर जान ...