घाटशिला, मई 7 -- गालूडीह। सगालूडीह थाना क्षेत्र के बिरिहीगोडा़ में 20 मई 2023 में हुई घटना की पूर्णावर्ती हो जाती अगर समय पर पुलिस नहीं पहुंचती । क्योंकि पीलर गाड़ने के दौरान विवाद और गाली गलौज हो सकता था जिससे मामला बढ़ जाता।वर्ष 2023 में सीमांकन को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ था इसके बाद उस जमीन पर धारा 144 लगा दिया गया था।जो अभी भी बरकरार है।वह जमीन मनोरंजन भुमिज का रैयती है पर 60-70 वर्षों से महतो परिवार के दखल पर है।इस जमीन को लेकर कोर्ट में विचाराधीन भी है।बुधवार को भुमिज मुंडा युवा आदिवासी एकता मंच झारखंड दिशोम के सदस्यों ने स्व मनोरंजन भुमिज के नाम में रैयती खाली जमीन को सीमांकन करने उसकी बहन बासंती सिंह और सीता सिंह को लेकर सीमांकन करने पहुंचा और सीमांकन शुरू कर दिया इसके बाद वर्षों से जगदीश महतो, नगेन्द्र महतो,गोरा चंद महतो और शकुंत...