घाटशिला, दिसम्बर 4 -- गालूडीह। उल्दा क्लब भवन में विवादित शमशान भूमि या रैयती भुमि इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान छोटू सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। इस ग्राम सभा में भूमिज समाज के कई लोग उपस्थित थे इस सभा में सीओ को भी आमंत्रित किया गया था पर वह नहीं आई।इस बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि पुर्वजों द्बारा उक्त जमीन में श्मशान ,पुजा सहित गौचर का उपयोग करते हुए आए हैं। वैसे जमीन का नेचुरल चेंज कर खरीद बिकी सोचनीय है इसकी जांच हो राजस्व और अंचल बताएं कि इस भूमि का रजिस्ट्री कैसे हुई। रजिस्ट्री हुई तो पूर्व के मालिक जमीन को पोजीशन क्यों नहीं लिया। जो आज दबंग व्यक्ति के द्वारा पोजीशन लेने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक जमीन को नेचुरल चेंज कर बेचना खरीदना पूरी तरह गलत है। इसको लेकर उच्च स्तर की जांच की मांग की गई तब तक उस...