प्रयागराज, मई 17 -- भारतीय सेना पर कथित विवादित बयान देने पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश सचिव शौर्य दीप उर्फ सचिन श्रीवास्तव ने लीगल नोटिस भेजा है। बयान को वापस लेने और देश से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा गया है। शौर्य दीप ने कहा कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का बयान भारतीय सेना जैसे अराजनीतिक एवं संवैधानिक संस्थान की गरिमा के विरुद्ध है। जिससे समाजवादी अधिवक्ता सभा सहित देश की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है। नोटिस में कहा है कि अगर एक सप्ताह में जगदीश देवड़ा अपना बयान वापस लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं तो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए अपील की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...