नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एक पोस्टर पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सेक्टर-24 थाने पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करने वाले कथित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई। दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हुआ था। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवन यज्ञ कर रहे हैं। ऊपर लिखा है, जब जब धर्म की स्थापना होती है, तब तब असुरों को परेशानी होती हैं। इसके ऊपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो को राक्षस रूपी दिखाया गया। ये पोस्टर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता गुरुवार को बड़ी संख्य...