संभल, नवम्बर 24 -- 24 नवंबर 2024 की हिंसा की पहली बरसी पर रविवार को संभल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। एक वर्ष पहले हुए पथराव, आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए जिले के विवादित धार्मिक स्थल और उससे जुड़े क्षेत्रों को 16 सेक्टर में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 24 नवंबर को हिंसा की बरसी पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका है। इसलिए पूरे इलाके में निगरानी बढ़ाई गई है। इस क्षेत्र को अतिसंवेदनशील मानते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सख्ती बढ़ाई गई है। 19 नवंबर 2024 को महंत ऋषिराज गिरि ने मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित धार्मिक स्थल को हरिहर मंदिर होने का दावा किया था। 24 नवंबर को एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में सर्वे शुरू हुआ तो मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया, जिसके बाद पथर...