मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। जंक्शन विस्तारीकरण को लेकर वहां स्थित धार्मिक भवन का आरएलडीए की ओर से तोड़े जाने का विरोध अभी भी जारी है। एक संगठन की ओर से सोमवार को उस विवादित स्थल पर पूजा करने की सूचना दी गयी थी। इसको लेकर पूरे दिन जंक्शन परिसर में ऊहापोह की स्थिति बनी रही। हालांकि, वहां कोई पूजा करने पहुंचा नहीं। देर शाम के बाद आरपीएफ-जीआरपी और जिला पुलिस ने राहत की सांस ली। रविवार की देर रात से ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व जीआरपी प्रभारी रंजीत कुमार ने पदाधिकारी और जवानों की तैनाती कर दी थी, जो सोमवार की देर शाम तक वहां जमे रहे। जिला प्रशासन की ओर से प्रशिक्षु डीएसपी, आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी प्रभारी, आरपीएफ रिजर्व बटालियन के जवानों को वहां तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...