फतेहपुर, मई 23 -- खखरेरू। खलिहान, तालाब, खेल मैदान में अवैध कब्जा पर कार्रवाई नही बढ़ी तो हाईकोर्ट की चौखट पहुंच गए। जहां पर विवादित भूमि पर पैमाइश व सीमांकन कराने का आदेश जारी हो गया। दो थानों के पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और बिंदुवार जांच रिपोर्ट तैयार की। टीम की मौजूदगी से ग्रामीणों में हलचल बनी रही। धाता ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भीमपुर गांव में खलिहान, खेलकूद और तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर कई दफा अधिकारियों के सामने गुहार लगाई लेकिन मात्र आश्वासन देकर मामले को टाल दिया जाता रहा। अधिकारियों की दौड़भाग के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो गांव के जगदीश नारायण हाईकोर्ट जा पहुंचे। जहां पर उन्होने ग्राम पंचायत के तालाब, खलिहान और खेल मैदान की भूमि पर पैमाइश और सीमांकन कराए जाने की गुहार लगाई। जिस पर हाईकोर्ट ने पैम...