बस्ती, अप्रैल 15 -- बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के चरकैला गांव में एक दलित किशोरी की पिटाई की घटना सामने आई है। आरोप है कि गाड़ी पर लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर के झंडे पर विवादित टिप्पणी करने से मना करने पर समुदाय विशेष के कुछ मनबढ़ युवकों ने उसे लाठी-डंडे और रॉड से पीटा। किशोर को गंभीर चोटें आई। परिजन उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा ले गए। यहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। चरकैला निवासी रामसूरत पुत्र घिराऊ ने कलवारी थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे उनका बेटा संतोष कुमार अपने भतीजे को बाइक पर बैठाकर चरकैला बाजार में बाल कटवाने जा रहा था। बाइक में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का झंडा लगा था, रास्ते में ही गांव के समुदाय विशेष के कुछ लड़कों ने उसकी गाड़ी को ...