मथुरा, अप्रैल 21 -- वृंदावन, ब्राह्मण समाज को लेकर अनुराग कश्यप द्वारा की गई विवादित टिप्पणी के बाद रविवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री आशीष गौतम चिंटू ने उनके खिलाफ ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही सौ फुटा चैतन्य विहार स्थित गोपाल भवन पर हुई बैठक में ब्राह्मणों ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अनुराग कश्यप के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्रज प्रांत के अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि ब्राह्मणों को लेकर अनुराग कश्यप द्वारा की गई अपनी अमर्यादित टिप्पणी पर तत्काल रूप से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा उन्हें ब्राह्मण समाज का विरोध झेलना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा से समाज का मार्गदर्शन रहा है। आदिकाल से ब्राह्मण...