पटना, अप्रैल 28 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गायिका नेहा सिंह राठौर के विवादित टिप्पणी पर पटना के गांधी मैदान थाने में शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि नेहा ने पुलवामा और पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। उनका वीडियो पाकिस्तानी मीडिया में वायरल हो रहा है। शिकायत कृष्ण सिंह ने दर्ज करवाई है। गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...