जमुई, फरवरी 21 -- सोनो । निज संवाददाता मामूली कहासूनी के बाद दो गांवों के बीच माहौल तनावपूर्ण हो जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। बताया गया कि एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद थानाक्षेत्र के बेलम्बा पंचायत के छप्परडीह व कोड़ाडीह गांव के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामला तुल पकड़ता, इससे पहले ही घटना की सूचना पुलिस को मिली गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन दोनों गांव में पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, विवाद का कारण बच्चों का विवाद बताया जा रहा है। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि यह झगड़ा एक पक्ष के बच्चों पर दूसरे पक्ष के बच्चों द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर हुआ। वहीं बच्चों ने इसकी सूचना अपने घरवालों क...